Power sector से जुड़ी एक कंपनी ने पिछले 5 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी Adani power है। कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 18 रुपये से बढ़कर 400 के पार पहुंच गए हैं। Adani Power के शेयरों ने इस पीरियड में 1100 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।
पिछले 1 साल की बात करें तो सितंबर 2021 मैं Adani Power के 1 शेयर का प्राइस लगभग ₹100 के पास पास था वही अगस्त 2022 महीने के अंत तक एक शेयर का प्राइस ₹405 चल रहा है यानी कि 1 साल में चार सौ परसेंट का रिटर्न यानी अगर किसी ने 1 साल पहले ₹1 lakh Adani Power में इन्वेस्ट किया होता तो 1 साल बाद उसके ₹1 लाख ₹4 लाख में बदल जाते
4 साल में ही 1 लाख के बन गए 22 लाख रुपये
Aani Power के शेयर 16 july 2018 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 17.15 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2022 को बीएसई में 400 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 1100 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 4 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 22 लाख रुपये होता।