आज के इस यूग में Internet ने हमारा जीबन बहुत ही आसन बना दिया है. इसके लिए हमे Internet का धन्यवाद करना चाहिए. Advantages of Internet के कारण आज हम घर बैठे देश दुनिया में क्या हो रहा है सारा समाचार जान लेंते है. अगर हमे किसी चीज की जरुरत होती है तो हम ऑनलाइन घर बैठे ही उसे मंगवा सकते हैं पहले मोबाइल रिचार्ज कराने या टेलीविज़न रिचार्ज कराने के लिए हमे Market जाना पड़ता था लेकिन अब इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे ही ये सब काम आसानी से कर लेते हैं तो इससे साफ पता चलता है की इन्टरनेट ने हमारे जीबन को बहुत ही आसन बना दिया है.
It’s Ok meaning in Hindi | इट्स ओके का क्या मतलब है (हिंदी मे)
दोस्तों आज इस लेख के हम आपको Top 10 Advantages of internet in Hindi में बताने बालें हैं. इन्टरनेट से होने बाले 10 लाभ बताने जा रहे हैं
1 शिक्षा — इन्टरनेट के माध्यम से हम कोई भी कोर्स ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं घर बैठे हम देश के बहार के शिक्षन संसथान में भी पढाई कर सकते हैं, अगर हमारे स्कूल में कोई क्लास छुट गई है तो हम ऑनलाइन उस सब्जेक्ट की क्लास ज्वाइन करके अपनी पढाई पूरी कर सकते हैं. ये सब इन्टरनेट के माध्यम से सम्भब हो पाया है.
2 ऑनलाइन बिल — इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे कुछ ही मिनटों में मोबाइल बिल, Landline बिल , Dth बिल, बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं.
3 ऑनलाइन बैंकिंग — इन्टरनेट का एक बहुत बड़ा फ़ायदा है ऑनलाइन बैंकिंग इसके माध्यम से हम घर बैठे पैसे को किसे के पास भी भेज सकते हैं इससे हमारा बहुत सारा समय बच जाता है तथा यह सुरक्षित भी है. ऑनलाइन ड्राफ्ट बना सकते हैं कही से पैसे मंगवाना हो तो ऑनलाइन पैसे मंगवा सकते हैं.
4 ऑनलाइन शौपिंग — इन्टरनेट के माध्यम से हम घर बैठे कोई भी सामान ऑनलाइन मंगवा सकते हैं इससे हमे मार्केट जाने की जरुरत भी नहीं पड़ती है. ऑनलाइन सामान हमे सस्ता मिल जाता है. बाजार आने जाने का खर्च भी बच जाता है. जिसका उपयोग कौई और सामान खरीदने में कर सकते हैं.
5 ऑनलाइन बिज़नस — इन्टरनेट के माध्यम से हम घर बैठे अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं. या अगर कोई बिज़नस पहले से है तो लोगो को इसके बारे में आसानी से बता सकते हैं आजकल बहुत सरे लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं.
6 मनोरंजन — आजकल Internet के माध्यम से घर बैठे हम मूवीज देख सकते हैं गाना सुन सकते हैं सोशल मिडिया के माध्यम से अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं मनोरंजन के लिए हमें बाहर जाने की जरुरत नहीं पढ़ती है ये सब इन्टरनेट के माध्यम से संभव सो पाए है
7 संचार का एक माध्यम — इन्टरनेट के माध्यम से हम देश दुनिया के बारें में घर बैठे जन सकते हैं इसके लिए न्यूज़ एप्प्स को अपने मोबाइल में Download करके ताजा ख़बरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
8 बातचीत Communication — इन्टरनेट के माध्यम से हैं घर बैठे देश में या बिदेश में बिना किसे शुल्क के बात कर सकते हैं. इसमे हम बिना किसी शुल्क के Video Colling से बात कर सकते हैं
9 घर से काम — इन्टरनेट के माध्यम से हम घर बैठे काम कर सकते हैं कोरोना के समय में जयादा से जायदा लोग ऑनलाइन काम करके ही अपना रोजगार चला रहे थे .
10 ऑनलाइन जॉब्स एप्लीकेशन — इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कोई भी जॉब के लिए एप्लीकेशन भर सकते हैं. पहले जब इन्टरनेट नही था तो जॉब एप्लीकेशन के लिए हमें मार्केट जाकर एप्लीकेशन खरीदकर भरना पड़ता था.
अब तो आप जान ही गए होंगे Top 10 Advantages of the internet in Hindi. अगर आपके मन में इन्टरनेट के लाभ के बारे में कोई सबल या सुझाब हो तो हमे कमेंट करके बता सकते हैं .
Disadvantages of the internet in Hindi. इंटरनेट के दुष्प्रभाव या नुकसान