Difference between Rich and Poor. | अमीर और गरीब में क्या अंतर है ?


अमीर और गरीब में क्या अंतर है ?

  • अमीर लोग बचत पर ज्यादा ध्यान देते है और गरीब रोजी रोटी कमाते है बचत के लिए धन नहीं होता।
  • अमीर लोग अच्छी शिक्षा ग्रहण करते जबकि गरीब आदमी गरीबी के दुष्चक्र में फँसा रह जाता है।
  • अमीर लोग हमेशा सरकार के चहेते होते है, गरीब लोग भी कुछ खास मौकों पर ही सरकार के चहेते होते हैं।
  • अमीर व्यक्ति सोचता है कि पैसे से खुशियां नही खरीदी जा सकती है लेकिन गरीब आदमी सोचता है पैसो से खुशियां आती है।
  • अमीर लोग इकट्ठा होते हैं तो गरीबी की बात नही करते लेकिन गरीब लोग इकट्ठा होते है तो अमीरी की बात जरूर करते हैं।
  • अमीर लोग कभी गरीब हुआ करते थे, लेकिन गरीब लोग शायद ही अमीर रहे होंगे।
  • अमीर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने में सक्षम होते है जबकि गरीब नहीं।
  • अमीर लोग जीवन मे सबकुछ देख लेते है जबकि गरीब अपनी गरीबी से ही बाहर नही आ पाता।
  • इस देश में अमीर आदमी हर दूसरे दिन नई राजनीतिक पार्टी का झंडा नही उठाता लेकिन गरीब व्यक्ति ऐसा करे तो कोई अतिशयोक्ति न

कुछ सोच सकते है कि जो गरीबी और अमीरी को अलग करता है वो है currency

यदि मुद्रा नहीं हो तो कोई अमीर या गरीब नही रहेगा लेकिन ऐसा होने पर सारा सिस्टम बेड़ा गर्क हो जायेगा। लेकिन क्या सिस्टम बनाये रखने के लिए अमीर और गरीब के बीच की खाई गहरी होना कहाँ तक जरूरी हैं।

समाज को बनाये रखने वाला सिस्टम ही गरीबी और अमीरी को जन्म देता हैं। कार्ल मार्क्स का साम्यवाद ऐसे ही एक समाज की कल्पना करता है जहाँ पर सभी लोग एक समान होंगे संसाधनों का एकसमान वितरण होगा

Leave a Comment