Internet आज के यूग का सबसे बड़ा अबिष्कार माना जाता है. इस अबिष्कार के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन जो चीज जितनी फायदेमंद होती है उसके बहुत सरे नुकसान भी होते हैं इसी कड़ी में इन्टरनेट भी सामिल हैं
आज की दुनिया की कल्पना बिना इन्टरनेट के करना मुस्किल है क्योकि आज हर Sector में इन्टरनेट का उपयोग किया जा रहा है जैसे Medical, Engineering, farming, construction, traveling, etc. इन सरे Sector की कल्पना बिना इन्टरनेट के नहीं की जा सकती. मेडिकल की बात करें तो छोटे बीमारी से बड़ी बीमारी तक का इलाज इटरनेट या कंप्यूटर की मदद से की जा रही. दवाई मंगवाने से लेकर घर बैठे ऑनलाइन डॉक्टर भी उपलब्ध हैं. ऑनलाइन इलाज करतें हैं ये सब बिना इन्टरनेट के नही किया जा सकता है farming में मौषम की जानकर के लिए इन्टरनेट की जरुरत होती है साल में फसलो का क्या कीमत चल रहा है किस फशल की मांग जायद है यह जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त की जा सकती है.
यह बहुत सरे नेटवर्क से मिलकर बना हुआ एक जल है जो बहुत शेयर नियम को पालन करता है इन नियमो को प्रोटोकॉल कहा जाता है तथा इस जल को इन्टरनेट कहते है. आइये इस पोस्ट में हम आपको इन्टरनेट से होने वाले प्रमुख दुष्प्रभाव या नुकसान के वारे में बताते हैं.
इन्टरनेट से होने वाले नुकसान में सबसे पहले ग्लोबल वार्मिंग की समस्या आती है. अगर आपने इन्टरनेट का इस्तेमाल किया होगा तो आपने Google सर्च इंजन का इस्तेमाल जरुर किया होगा. लकिन क्या आपको पता है की Google सर्च इंजन एक बार सर्च करने पर 7 ग्राम CO2 गैस का उत्सर्जन करता है. और एक दिन में इसका इस्तेमाल 3.5 अरब बार गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल किया जाता है जो ग्लोबल वार्मिंग का एक बड़ा कारन है.
इन्टरनेट के जयादा इस्तेमाल से मानसिक तनाब की समस्या उत्पन होती है – अगर कोई इन्सान जयादा इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है तो सरदरद, चिडचिडापन और अन्य स्वस्थ सम्बन्धी समस्या को जन्म देता है.
इन्टरनेट का इस्तेमाल आजकल स्कूल के छोटे बच्चो को ऑनलाइन क्लासेज के लिए किया जा रहा है लेकिन इन्टरनेट पर मनोरंजन के साधन से भरा हुआ है. बच्चे का धयान से पढाई से भटककर मनोरंजन में लग जाता है इसी लिए बच्चो का धयान पेरेंट्स के द्वारा रखना जरुरी है और इसका खाश ख्याल रखना चाहिए की बच्चे इन्टरनेट पर क्या कर रहे हैं
इससे यही निष्कर्ष निकलता है की अगर धयान रखकर तथा निश्चित समय से इन्टरनेट का उपयोग किया जाय तो यह लाभदायक है नही तो यह यह हानिकारक है