OPS Pension Scheme : लाखो कर्मचारियों के लिए वित्त मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान

लाखो कर्मचारियों के लिए वित्त मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान–

सरकारी कर्मचारियों की पेंशन पर वित्त मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया है ! और इस कमेटी के संबंध में 6 अप्रैल 2023 को वित्त मंत्रालय के द्वारा एक ज्ञापन जारी कर दिया गया है ! कमेटी का गठन किये जाने के बाद मुद्दा यह आता है कि किन-किन विषयों पर मंथन किया जाएगा ! और सरकारी कर्मचारियों के लिए किस तरह से पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा

 

वित्त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों को पेंशन प्रणाली की समीक्षा करने के लिए वित्त सचिव टी वी सोमनाथन की अगुवाई में एक समिति का गठन किया है ! कमेटी यह सुझाव देगी की सरकारी कर्मचारियों पर लागु राष्ट्रिय पेंशन प्रणाली यानि की NPS के मौजूदा ढाचे में बदलाव करना जरूरी है या नही !

 

यह समिति NPS के तहत शामिल सरकारी कर्मचारियों के पेंशन लागु में सुधार की द्रष्टि से इसे संसोधित करने पर भी सरकार को अपने सुझाव देगी ! वित्त सचिव टी वी सोमनाथन के नेतृत्व में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के सचिव, व्यय विभाग के विशेष सचिव और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन को सदस्य के तौर पर चुना है ! कई राज्यों में सरकार ने NPS की जगह पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया है !

 

 

सभी जगह भी यही मांग की जा रही है कि NPS की जगह पर OPS को बहाल किया जाये ! कर्मचारियों के द्वारा उठाई जा रही इन मांगो को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वित्त सचिव की अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया है ! अब यह समिति किस प्रकार नेशनल पेंशन स्कीम की जगह पर पुरानी पेंशन योजना के बहाली के सम्बन्ध में कार्यवाही करती है ! हालाकि अभी यह तारीख तय नही की गयी है कि कमेटी को कब तक सरकार को अपनी रिपोर्ट सौपनी है !

Bihar Security Guard Vacancy 2023 | Bihar Security Guard 2023

 

Leave a Comment