hosting meaning in hindi ? इसका मतलब क्या होता है बहुत सारे लोग जो अपना बिजनेस को डिजिटल करना चाहते हैं अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर आना चाहते हैं उनके सामने कभी न कभी होस्टिंग शब्द जरूर आता है लेकिन उन्हें होस्टिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती यहां तक की होस्टिंग को हिंदी में क्या कहते हैं इस जानकारी का भी अभाव होता है

अगर आपको भी hosting meaning in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े हैं इस पोस्ट में होस्टिंग से संबंधित सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगे मैं आशा है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको होस्टिंग से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी तो आइए शुरू करते हैं
List of top 10 best hosting providers in 2022
Hosting meaning in hindi ?
होस्टिंग हिंदी में अर्थ होता है मेजवानी और जो होस्टिंग करता है उसे मेजबान कहते हैं मेजबानी का मतलब होता है मेहमानों का सादर सत्कार करने वाला स्वागत करने वाला ठीक उसी प्रकार इंटरनेट की भाषा में Hosting का उपयोग Web Hosting के रूप में किया जाता है अर्थात इंटरनेट पर मेजबानी करने वाला को हम web Hosting कहते हैं
वेब होस्टिंग क्या होता है
किसी भी वेबसाइट को जब हम देखते हैं तो हमें बहुत सारा टैक्स टेक्स्ट वीडियो ऑडियो फोटोस देखने को मिलता है यहां तक की बहुत सारे वेबसाइट पर कोडिंग की फाइल होती है इन सारे डाटा को ऑनलाइन यानी इंटरनेट पर लाने के लिए कहीं न कहीं स्टोर करने की जरूरत होती है जिससे कि कोई भी यूजर वेबसाइट पर जाकर आपके डाटा को देख सकता है एसएस करके जानकारी प्राप्त कर सकता है इसके लिए जो स्पेस की जरूरत होती है उसी स्पेस को वेब होस्टिंग कहते हैं
जैसे किसी मोबाइल फोन में स्टोरेज के लिए मेमोरी कार्ड की जरूरत होती है और जब चाहे कोई मोबाइल यूजर अपना डाटा मेमोरी कार्ड से देख सकता है वैसे ही ही वेब होस्टिंग से जब चाहे दर साइट्स कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
अब तो आप जान ही गए होंगे कि hosting meaning in hindi क्या होता है। अगर आपके मन में कोई सबाल या सुझाव हो तो आप हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें।