How to earn money from blogging (हिंदी में सीखें।) 2022

दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप फ्री में एक कैसे ब्लॉक बना सकते हैं और उससे अर्निंग शुरू कर सकते हैं

How to earn money from blogging

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि How to earn money from blogging. दोस्तों आप एक ब्लॉग बनाकर लाखों रुपए मंथली कमा सकते हैं

इस पोस्ट में हम बात करेंगे आपको ब्लॉक से अर्निंग करने के लिए क्या-क्या करना होगा कौन-कौन से मेथड का यूज करना होगा

दोस्तों अगर आपको कोई इंफॉर्मेशन या किसी बारे में जानकारी हासिल करनी होती है तो आप इंटरनेट पर जाते हैं और गूगल में सर्च करते हैं

और आपको बहुत सारी जानकारी नीचे मिल जाती है अब प्रश्न यह उठता है कि या जानकारी गूगल कहां से लाता है? तो यह जानकारी किसी ब्लॉक की होती है या किसी वेबसाइट की होती है

जानकारी अलग-अलग वेबसाइट या ब्लॉक की होती है अब वह वेबसाइट या तो Blogger पर बना होता है या फिर WordPress पर बना होता है या अन्य किसी प्लेटफार्म पर भी बना हो सकता है

जब हम कोई Blog बनाते हैं तो उसमें जिस बारे में नॉलेज होती है उस नॉलेज को लिखकर शेयर करते हैं और इस नॉलेज को लाखों लोग पढ़ते हैं

और इसके बारे में जानते हैं अगर आपको भी कोई चीज नहीं आती है तो आप भी इसी तरह से नॉलेज को इंटरनेट से सर्च कर कर जानकारी हासिल कर सकते हैं

और दूसरी तरफ अगर आपके पास किसी चीज की जानकारी होती है तो आप एक ब्लॉग बनाकर उसे शेयर कर सकते हैं

ब्लॉक बनाने के लिए दो तरह के प्लेटफार्म होते हैं पहला फ्री प्लेटफार्म होता है दूसरा एक पेड प्लेटफॉर्म होता है तो फ्री में अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपके लिए जो प्लेटफार्म होगा वह है blogger.com और अगर आप पेड ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपके लिए जो प्लेटफार्म है वह wordpress.com होगा

इस पोस्ट में दोस्तों मैं आपके लिए फ्री प्लेटफार्म यानी blogger.com के बारे में बात करेगें इसके लिए सबसे पहले आपको Blogger में जाना होता है इसके लिए आपको गूगल में blogger.com सर्च करना होता है उसके बाद उसमें आपको साइन इन करना होता है साइन इन करने के लिए आपको एक ईमेल आईडी होना जरूरी है अगर आपके पास कोई ईमेल आईडी नहीं है तो आप एक ईमेल आईडी क्रिएट कर सकते हैं एक ईमेल आईडी फ्री में क्रिएट कैसे किया जाता है

इसके लिए आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते हैं how to create a Gmail ID ईमेल आईडी क्रिएट करने के बाद आप ब्लॉगर में सीधे लॉगइन हो जाएं लॉगइन होने के बाद आपको एक Theme सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा तो आप ब्लॉगर में दिए गए किसी भी Theme को सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर अलग से भी Theme आप उसमें अपलोड कर सकते हैं

Blogger में आपको वेबसाइट शुरू करने के लिए एक Domain Name की जरूरत पड़ती है . Domain Name आपको परचेज करना पड़ेगा या फिर फ्री के Domain Name से भी आप Blog बना सकते हैं मैं Recommend करूंगा कि आप एक Domain Name जरूर खरीद ले Domain Name तथा Theme सेलेक्ट हो जाने के बाद

आपको इसमें पोस्ट लिखना है आपको लगभग 50 से 60 पोस्ट लिखना है अब प्रश्न यह उठता है कि

Post कैसे लिखा जाए इसके बारे में मैं आगे आपको बताऊंगा 50 Post लिखने के बाद आपको आपके ब्लॉग पर ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना होगा इसके लिए सबसे पहले एक Adsense Account बनाना होगा Adsense Account बनाने के लिए भी आपको एक ईमेल अकाउंट की जरूरत पड़ती है

Adsense भी एक गूगल का ही प्रोडक्ट है Adsense में अप्लाई करने के बाद गूगल आप के Blog को चेक करेगा सब कुछ ठीक पाने पर Google आपके Blog पर Adsense का अप्रूवल दे देगा इसके बाद आपके Blog पर ऐड दिखना चालू हो जाएगा

अब आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा लोग आएंगे उतना ज्यादा आपको पैसे की इनकम होगी जब आपके Adsense अकाउंट में $100 पूरे हो जाते हैं तो आप इस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं

अब तो आप जान ही गए होंगे की how to earn money from blogging इसमें और भी बहुत सारी चीजें होती है जो कि आगे आने वाले पोस्ट में मैं बताऊंगा।

Leave a Comment