how to start a blog on blogger

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि how to start a blog on blogger कैसे आप blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं अगर आप भी एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में और उससे पैसे भी कमाना चाहते हैं आइए इस बारे में हम सब सीखते हैं

आजकल दुनिया डिजिटल की ओर बढ़ रही है ऐसे में अगर हमें किसी भी जानकारी की जरूरत होती है तो हम इंटरनेट का सहारा लेते हैं यानी हम इंटरनेट पर जाकर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं

इसके लिए हम किसी सर्च इंजन जैसे google.com मैं किसी चीज को सर्च करते हैं गूगल कुछ ही समय में हमारे सामने उस चीज से रिलेटेड बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराता है और हम बारी बारी से कुछ जानकारी को देखते हैं इसमें से कुछ हमें अच्छी लग सकती है और कुछ अच्छी नहीं लग सकती है और जो हमें अच्छी लगती है उस जानकारी को हम पूरी पढ़ लेते हैं

अब प्रश्न यह उठता है कि गूगल यह जानकारी कहां से लाता है यहीं पर ब्लॉगिंग और ब्लॉगर और वेबसाइट का कांसेप्ट आता है यानी जो जानकारी गूगल लाता है वह किसी न किसी ब्लॉग या वेबसाइट से होता है अगर आपके पास भी किसी चीज के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप भी एक ब्लॉग बनाकर उस जानकारी को दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं

hosting meaning in hindi ? | होस्टिंग को हिंदी में क्या कहते हैं

इसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाने की जरूरत है तो आज इस पोस्ट में हम आपको फ्री मैं ब्लॉग बनाना सिखाएंगे ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको google.com खोलना होगा उसमें आप Blogger लिखकर सर्च कर करें

how to start a blog on blogger

आपके सामने यह विंडो ओपन होगा इसमें आपको सबसे ऊपर वाली लिंक पर क्लिक करना है और आप ब्लॉगर में पहुंच जाएंगे

how to start blogging on blogger

सबसे पहले आपको ब्लॉगर में एक अकाउंट बनाना होगा उसके लिए आप क्रिएट योर ब्लॉग बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपको अपना गूगल ईमेल आईडी इंटर करना होगा ईमेल आईडी इंटर करने के बाद आपको पासवर्ड एंटर करना होगा और लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा

how to start blogging on blogger

जिसमें क्रिएट अ न्यू ब्लॉक का ऑप्शन आएगा इसमें सबसे पहले आपसे Blog का टाइटल पूछा जाएगा Blog का टाइटल का मतलब है कि आपका Blog किस बारे में होगा आप किस बारे में अपने Blog बना रहे हैं उस से रिलेटेड एक टाइटल आपको इसमें लिखना होगा टाइटल लिखने के बाद आपको अपने Blog का Address लिखना होगा मान लीजिए आप एक हिंदी शायरी का ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो अब टाइटल में Hindishairy लिख सकते हैं और एड्रेस में Hindishayari. blogspot.com आप लिख सकते हैं अगर यह उपलब्ध होगा तो आप इस एड्रेस से अपना Blog बना सकते हैं अगर यह उपलब्ध नहीं होगा तो आपको कोई और Address लिखना होगा जोकि आपके टॉपिक से रिलेटेड हो इसके बाद आपको एक Theme सिलेक्ट करना होगा Theme सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे दिए गए क्रिएट ब्लॉग बटन पर क्लिक करना होगा इस बटन पर क्लिक करते हैं आपका ब्लॉग क्रिएट हो जाएगा

how to start blogging on blogger

अब आप अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखने के लिए तैयार हैं अब ऑफिस में जितने चाहे उतने पोस्ट लिख सकते हैं पोस्ट लिखने के बाद आप इसको सोशल सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं जैसे facebook.com Instagram etc

how to start blogging on blogger

जब आप 50 से 60 पोस्ट लिख ले और आपके ब्लॉग पर विजिटर आने लगे तब आप गूगल एडसेंस का अकाउंट बनाकर उसके लिए अपने ब्लॉग को अप्रूवल के लिए सबमिट कर सकते हैं एक बार ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद आपके ब्लॉग पर ऐड दिखना शुरू हो जाएगा और आपका इनकम भी स्टार्ट हो जाएगा

अब तो आप जान ही गए होंगे कि how to start a blog on blogger. और कैसे आप पैसे कमा सकते हैं

Leave a Comment