अगर आपने बैक से आपने पैसे ट्रान्सफर किया होगा, तो आपने IMPS का नाम जरुर सुना होगा . लेकिन क्या आपने कभी इस पर गौर किया है की IMPS का मतलब क्या होता है. अगर नही किया है तो आज इस लेख में हम आपको IMPS के बारे में बताने जा रहे है. IMPS क्या होता है? IMPS कैसे काम करता है? IMPS को हिंदी में क्या कहते है? IMPS फुल फॉर्म इन हिंदी?
IMPS क्या होता है?
IMPS एक बैंकिंग सेबा है. जिसका उपयोग बैंक पैसे का ट्रान्सफर एक बैंक से दुसरे बैंक या एक ब्रांच से दुसरे ब्रांच के बिच में करते है. अगर आप भी ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो IMPS का उपयोग करके तुरंत पैसे एक जगह से दुसरे जगह ट्रान्सफर कर सकते है.
IMPS फुल फॉर्म इन हिंदी?
IMPS का फुल फॉर्म होता है इंग्लिश में Immediate Payment Service. हिंदी में इसे तत्काल भुगतान सेबा कहा जाता है. इस सेबा में पैसे तुरंत ट्रान्सफर हो जाते है. दुसरे पेमेंट सेबा जैसे NEFT RTGS में पैसे ट्रान्सफर करने में एक दिन या एक से अधिक दिन लगते है लेकिन IMPS में पैसे तुरंत ट्रान्सफर हो जाता है.
IMPS को हिंदी में क्या कहते है?
IMPS को हिंदी में तत्काल भुगतान सेबा कहा जाता है. इसका उपयोग ऑनलाइन बैंकिंग में पैसे का ट्रान्सफर एक अकाउंट से दुसरे के अकाउंट में तुरंत पैसे को भेजने के लिए किया जाता है .
ATM का फुलफार्म क्या होता है ?
IMPS का इतिहास
IMPS की सुरुआत अगसत 2010 में पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर किया गया था. और बाद में 22 नवंबर 2010 को इसे एक फुल Service के रूप में launch कर दिया गया है.
शुरुवात में इसे केवल कुछ की बैंकों जैसे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने ही लॉन्च किया था. बाद में ये सेबा सभी बैंक ने शुरू कर दिया.
अब तो आप जान ही गए होंगे की IMPS क्या होता है? IMPS कैसे काम करता है? IMPS को हिंदी में क्या कहते है? IMPS फुल फॉर्म इन हिंदी? अगर अभी भी आपके कोई सबल या सुझाब है तो हमे कमेन्ट करके जरुर बताये. हम आपके सबालो के जबाब देने में खुसी होगी धन्यवाद.
Home और House में क्या अंतर है |