Matric शब्द आपने जरूर सुना होगा, या हो सकता है की आपने Matric शब्द का उपयोग भी किया हो, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Matric meaning in Hindi का मतलब क्या होता है। बहुत सारे बच्चों को इसका मतलब नही पता है और यह भी नही जानते कि matric शब्द को उपयोग कहां पर किया जाता है। आज हम इस लेख में जानेंगे कि matric का हिंदी में क्या मतलब होता है, मैट्रिक का हिन्दी अर्थ क्या है ?
kabaddi mein kitne khiladi hote hain? (हिंदी में)
Matric meaning in Hindi क्या होता है?
Matric शब्द का फुल फॉर्म matriculation (मैट्रिकुलेशन) होता है। मैट्रिक को हिंदी में प्रवेशिका परीक्षा कहा जाता है । जिसका अर्थ विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रवेश करने योग्य होता है। जब हम 10th कक्षा पास कर लेते है। उसके बाद हम विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रवेश लेने के योग्य हो जाते है । इसी को अंग्रेजी में मैट्रिक पास तथा हिन्दी में मैट्रिकुलेशन कहा जाता है। जब आप 10th पास कर लेते हैं तो आप किसी को अपनी योग्यता बताने के लिए matric pass शब्द का प्रयोग कर सकते हैं
अब तो आप जान ही गए होंगे कि Matric meaning in Hindi का मतलब क्या होता है। इस लेख से संबंधित कोई सबाल या सुझाव हो तो आप हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर जरूर करें।