Mms full form in hindi | Mms ka Full form क्या होता है .

आजकल मोबाइल का उपयोग कौन नहीं करता है लेकिन क्या कभी आपने m.m.s. का नाम सुना है, जरूर सुना होगा,  लेकिन क्या  आपने कभी गौर किया है, की Mms Full Form in Hindi क्या होता है? Mms का यूज कहां किया जाता है? एमएस को कैसे यूज़ किया जाता है? इसके क्या लाभ और हानिया हैं ? अगर नहीं तो आप सही जगह पर आए हैं , यहां आपको इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी दी जाएगी इसको पढ़ने के बाद आप Mms के बारे में सब कुछ जान जाएंगे चलिए शुरू करते हैं.

Mms Full Form in hindi
Mms full form in hindi

What is Mms full form in hindi.| एम एम एस का फुल फॉर्म क्या होता है

Mms Full form in hindi होता है मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस, और हिंदी में इसका अर्थ होता है मल्टीमीडिया संदेश सेवा होता है , अब तो आप Mms full form in hindi जान ही गया हूं मैं

When use mms full Form in hindi. | M.m.s.का उपयोग कब किया जाता है .

इतना जाने के बाद आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आएगा कि आखिरकार m.m.s. का यूज़ हम कब करते हैं, तो आपको बता दें कि अगर हमें अपने मोबाइल के द्वारा किसी के पास फोटो या वीडियो में संदेश भेजना होता है. या दूसरे के पास से संदेश मंगवाना होता है, तो हम m.m.s. का प्रयोग करते हैं .यह हमारे लिए बहुत ही आसान हो जाता है.

कि हम अपने मैसेज के थ्रू मैसेज के द्वारा वीडियो या फोटो शेयर कर सकते है, पहले के जमाने में जब एम एमएस सेवा शुरू नहीं हुई थी. तो हम किसी के पास वीडियो या फोटो को मैसेज के थ्रू शेयर नहीं कर सकते थे .लेकिन एमएमएस आने से यह आसानी से हो जाता है. अब तो आप जान ही गए होंगे कि m.m.s. सेवा का उपयोग कब किया जाता है.

Where mms is used in hindi | mms का उपयोग कहा किया जाता है .

जैसा की ऊपर आपको बताया गया है कि किसी के पास फोटो या वीडियो भेजने के लिए एमएमएस सेवा का उपयोग किया जाता है. लेकिन एम एम एस भेजने या रिसीव करना उसी फोन स्मार्टफोन या कंप्यूटर में संभव है,

जिसमें एम एम एस भेजने की सुविधा उपलब्ध हो आजकल जो भी स्मार्ट हो या कंप्यूटर आ रहे हैं .उसमें पहले से ही एम एम एस भेजने की सुविधा दिया जाता है. लेकिन पुराने जमाने में फोन में यह सुविधा नहीं दिया जाता था, .एम एम एस भेजने के लिए हमें फोन में पहले चेक करना पड़ता था. कि इसमें सुविधा है कि नहीं अब आप आसानी से किसी भी फोन से अपने परिजनों या अपने दोस्तों तक एवं एस के सहायता से कुछ भी वीडियो या फोटो शेयर कर सकते हैं या उनके पास से मंगवा सकते है.

How mms is used in hindi. | Mms का उपयोग कैसे करते हैं .

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि कैसे हम एम एम एस भेज सकते हैं .या अगर किसी के द्वारा एम एम एस भेजा गया है तो उसमें क्या संदेश है उसे देख सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको एक स्मार्टफोन या एम एम एस भेजने में उपयुक्त मोबाइल फोन होना चाहिए

इसके बाद आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स खोल कर उसमें एम एम एस पर क्लिक करें फिर आपको जो भी वीडियो या फोटो भेजना है , उसे सेलेक्ट करें. और फिर उसे कहां भेजना है उसका मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें . और फिर सेंड बटन को दबा दें कुछ समय बाद आपका भेजा हुआ एम एम एस जिसके पास आप ने भेजा है उसके पास पहुंच जाएगा सोचने के बाद आपको भी सेंड का नोटिफिकेशन दिखाई देने लगेगा अब तो आप जान ही गए होंगे कैसे हम एम एम एस किसी भी अपने दोस्त या रिश्तेदार को भेज सकते हैं.

It’s Ok meaning in Hindi | इट्स ओके का क्या मतलब है (हिंदी मे)

Mms का उपोग कौन कर सकता है

एम एम एस का उपयोग कोई भी कर सकता है इसमें सरकार की तरफ से या मोबाइल फोन कंपनी की तरफ से कोई रोक नहीं है, बस इसके लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना चाहिए और आप एम एम एस का उपयोग कर सकते हैं

एम एम एस के कुछ लाभ तथा कुछ हनिया भी हैं जिसकी चर्चा निचे की जा रही है

Advantages of Mms in hindi | Mms के उपयोग से होने वाले लाभ .

1 सबसे पहले एम एम एस के उपयोग से हम किसी भी फोटो या वीडियो फाइल को अपने रिश्तेदार या दोस्तों के पास आसानी से भेज सकते हैं

2  एम एम एस बहुत ही तेज गति से जिसके पास भेजा जाता है उसके पास पहुंच जाता है और इसमें हम s.m.s. से बड़ा मैसेज भी भेज सकते हैं

3 इसके बाद आप किसी प्रकार के फाइल को भेज या मंगवा सकते हैं

4 इसकी सहायता से आप एक साथ कई लोगों को एम एम एस भेज सकते हैं इसको कि हम ग्रुप एम एम एस भी कहते हैं

Disadvantages of Mms in hindi.| इसके कुछ डिसएडवांटेज भी है

1 भेजा जाने वाला संदेश पूरी तरह से सेफ  नहीं होता जिसको कोई भी देख सकता है तथा इसके चोरी भी हो सकती है

2 अगर आप इसके द्वारा कोई बड़े फाइल को भेज रहे हैं तो इसमें बहुत ज्यादा टाइम लगता है यह एम एम एस का बहुत ही बड़ा ड्रॉबैक है

अब तो आप जान ही गए होंगे कि Mms ka full form in Hindi क्या है इसका उपयोग कहां किया जाता है, इसके द्वारा कौन-कौन से तरह के संदेश हम एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं तथा इसके उपयोग से क्या लाभ तथा क्या इसका खामियां हैं

यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं यह आपके मन में एम एम एस से जुड़े कोई सवाल और भी हैं तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉक के अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं  इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment