भारत के साथ दुनिया की सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनियों में से एक यूपीएल लिमिटेड (UPL Ltd) है। पिछले 2 दशक में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को लगातार तगड़ा रिटर्न दिया है और उन्हें करोड़ों का मुनाफा कराया है। यह शेयर इस बात का उदाहरण है कि अगर निवेशक धैर्य के साथ लंबी अवधि के लिए सही कंपनी में निवेश करें, तो वह महज कुछ हजार के निवेश से भी करोड़पति बन सकते हैं।
UPL Ltd के शेयर शुक्रवार 16 सितंबर को एनएसई पर 704.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि 20 साल पहले जुलाई 2022 को जब एनएसई पर यूपीएल के शेयरों में पहली बार कारोबार शुरू हुआ था, तब इसकी प्रभावी कीमत बस 1.20 रुपये थी। इसकी कीमत में तब से अब तक करीब 58,612.50 फीसद का इजाफा हो चुका है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 20 साल पहले UPL Ltd के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 58,612.50% बढ़कर 5.87 करोड़ रुपये हो गई होती।
यूपीएल लिमिटेड का नाम पहले यूनाइटेड फास्फोरस लिमिटेड था। यह एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है, जो एग्रोकेमिकल, इंडस्ट्रियल केमिकल, केमिकल इंटरमीडियरीज और स्पेशियलटी केमिकल को बनाती और उनकी मार्केटिंग करती है। साथ ही कंपनी फसल सुरक्षा से जुड़े सॉल्यूशंस भी मुहैया कराती है।
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, Arysta LifeScience के अधिग्रहण के बाद अब यह दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनी बन गई है। साथ ही यह ग्लोबल फूड सिस्टम्स की अग्रणी कंपनी का है। पिछले वित्त वर्ष में इसका सालाना रेवेन्यू 504 करोड़ डॉलर रहा था और इसकी 138 से अधिक देशों में उपस्थिति है।