Mutual Fund ke fayde क्या क्या है।आजकल लोग पैसे कमाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं । पैसे कमाने के बाद इसे इन्वेस्ट करने के लिए भी किसी न किसी माध्यम से निवेश करते हैं । ताकि उनका निवेश आगे चलकर ज्यादा पैसे कमा कर दे इन्वेस्टमेंट के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है लेकिन उसमें सबसे लोकप्रिय जो विकल्प उपलब्ध है वह Mutual fund है लेकिन क्या आप जानते हैं Mutual fund के फायदे क्या है Mutual fund ke fayde अगर नहीं जानते तो आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ा है आप Mutual fund के फायदे के बारे में सब कुछ जान जाएंगे
मुचल फंड के फायदे Advantage of Mutual fund
1 कम पूंजी में निवेश करने की सुविधा
अगर आप अपने पैसे को प्रॉपर्टी मैं निवेश करना चाहते हैं तो आपको एक साथ बहुत सारे पैसे की आवश्यकता होती है लेकिन मुचल फंड में आप बहुत ही कम पैसे से अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं
आप Mutual fund में Sip के जरिए ₹500 या ₹100 से भी शुरुआत कर सकते हैं और अगर आप लंबी अवधि के लिए ₹500 या ₹100 मुचल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको एक साथ बड़ी रकम मिल सकती है अगर आप चाहे तो एक साथ बड़ी रकम का निवेश भी कर सकते हैं
2 लक्ष्य के हिसाब से निवेश करने की सुविधा
मुचल फंड के जरिए आप अपने लक्ष्य के हिसाब से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं माल लेते हैं कि आपको 10 साल बाद अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत पड़ने वाली है तथा 15 साल बाद घर बनाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ने वाली है तो आप इन दोनों लक्ष्यों के लिए अलग-अलग मुचल फंड में अलग-अलग अमाउंट पैसे का निवेश कर सकते हैं और हर महीने हुआ थोड़ा निवेश करके आप अपने दोनों गोल को प्राप्त करने के लिए पैसे इकट्ठा कर सकते हैं
3 अपने निवेश पर पावर आफ कंपाउंडिंग का लाभ
Mutual fund में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको मुचल फंड अन्य निवेशो की अपेक्षा बहुत ज्यादा आकर्षक और ज्यादा रिटर्न देने वाला निवेश है आपको मुचल फंड के निवेश में पावर आफ कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है अगर आप अपने Investment को लंबे समय के लिए इन्वेस्टेड रखते हैं तो आप देखेंगे कि आपके इन्वेस्टमेंट में पावर आफ कंपाउंडिंग के चलते आपका इन्वेस्टमेंट हर साल बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहा है और आपका रिटर्न बहुत बड़ा हो रहा है
4 अलग-अलग Mutual fund में निवेश करने की सुविधा
Mutual Fund फंड में निवेश करने का लाभ यह भी है कि आप मार्केट में उपलब्ध बहुत सारे मुचल फंड में से किसी में भी इन्वेस्ट करने की सुविधा उपलब्ध है अगर आप किसी मुसलमान में इन्वेस्ट कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि आप किसी दूसरे मुचल फंड में इन्वेस्ट करें तो आप ऐसा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं आप एक साथ एक से अधिक मुचल फंड इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
5 प्रोफेशनल मैनेजमेंट के द्वारा फंड मैनेज करने की सुविधा
नव आफ म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपके निवेश का कुछ हिस्सा एक्सपेंस रेशों के रूप में काट लिया जाता है आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर एक्सपेंस रेशों क्या है यह एक फीस है जो कि आपके मुचल फंड को मैनेज करने वाले फंड मैनेजर को दिया जाता है फंड मैनेजर आपके मुचल फंड को मैनेज करता है वह अपने ज्ञान के आधार पर किस सिक्योरिटीज में पैसे लगाना है और कब पैसे को निकालना है इसका डिसीजन लेता है और मुचल फंड के रिटर्न में कैसे बढ़ोतरी होगी इसके लिए वह कोशिश करते रहता है फंड मैनेजर एक प्रोफेशनल मैनेजर होता है
6 निवेश में विविधता की सुविधा
बाजार में बहुत से तरह के मुचल फंड उपलब्ध है जैसे इक्विटी म्युचुअल फंड, डेट म्युचुअल फंड, मनी मार्केट फंड, गोल्ड मुचल फंड, इत्यादि आप चाहे तो इनमें से किसी भी तरह के मुचल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं
7 निवेश में समय की बचत की सुविधा
आजकल मुचल फंड में निवेश करना बहुत ही आसान हो गया है इसमें निवेश करने में आप के समय की बहुत ही बचत होती है आप आसानी से अपने मोबाइल से घर बैठे ही मुचल फंड में निवेश कर सकते हैं यह बहुत ही सुविधाजनक हो गया है Mutual fund में निवेश करने के लिए आपको अपना अकाउंट फंड मैनेजमेंट कंपनी के यहां खुलवाना होता है या आप किसी बैंक में भी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं और बहुत ही आसानी से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं
म्यूचुअल फंड क्या है? Mutual fund kya hai (हिंदी में )
8 पैसे निकालने में आसानी /तरलता
Mutual Fund मैं निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की अगर आपको पैसे की जरूरत है तो आप बहुत ही आसानी से जब चाहे अपने म्युचुअल फंड को बेचकर पैसे निकाल सकते हैं यह सुविधा अन्य निवेशो में उपलब्ध नहीं होता है जैसे अगर आप प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आप जरूरत पड़ने पर अपने प्रॉपर्टी को तुरंत बेच नहीं सकते हैं
अब तो आप जान ही गए होंगे Mutual fund ke fayde | Mutual fund के फायदे के बारे में अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल यह सुझाव हो तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें