अगर आप सच में जानना चाहते हैं की Mutual Fund meaning in hindi क्या होता है तो अआप बिलकुल सही जगह पर आये हैं आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Mutual fund को हिंदी में क्या कहते हैं के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हु इस पोस्ट को पढने के बाद आप Mutual Fund meaning in hindi को आबश्य जन जाएँगे तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरुर पढ़े .
म्यूचुअल फंड को इंग्लिश में Mutual Fund तथा इसे हिन्दी में पारस्परिक निधि कहते हैं किन्तु इसका अंग्रेज़ी नाम अधिक प्रचलित है यह एक प्रकार का सामूहिक निवेश होता है निवेशकों के समूह मिल कर स्टॉक, या अन्य प्रतिभूतियों (सेक्यूरीटीज) मे निवेश करते है। यह निबेश अल्प अविधि के निवेश या लम्बी अब्धि के निबेश हो सकते है इसमें निबेश्क अपने गोआल के हिसाब से निबेश करते हैं
म्यूचुअल फंड क्या है? Mutual fund kya hai (हिंदी में )
म्यूचुअल फंड मे एक फंड प्रबंधक होता है जो फंड के निवेशों को निर्धारित करता है और लाभ और हानि का हिसाब रखता है।इस प्रकार हुए फायदे-नुकसान को निवेशको मे बाँट दिया जाता है। स्टॉक बाजार की पर्याप्त जानकारी न होने पर भी निवेश की इच्छा रखने वालों के लिए एक सुलभ मार्ग म्यूचुअल फंड होता है
म्यूचुअल फंड संचालक (कंपनी) सभी निवेशकों के निवेश राशि को लेकर इकट्ठे करती है और उनसे कुछ सुविधा शुल्क भी लेती है। फिर इस राशि को उनके लिए बाजार में निवेश करती है। इनमें में निवेश करने का फायदा यह है कि निवेशक को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं होती कि आप कब शेयर खरीदें या बेचें, क्योंकि यह चिंता फंड मैनेजर की होती है।
फण्ड मेनेजर निवेशक के निवेश का रखरखाव करने वाला होता है। इसमें एक दूसरा लाभ ये भी होता है, कि छोटे निवेशक बहुत कम राशि जैसे 100 रु.प्रतिमाह तक निवेश कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान लेना होता है, जिसमें बैंक से ये राशि मासिक सीधे फंड में स्थानांतरित होती रहती है।
आब तो आप जन ही गए होंगे की Mutual Fund meaning in hindi क्या होता है आपको यह पोस्ट कैसा लगा निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताएं इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें