Ok Full Form in hindi | Ok Ka Full Form क्या होता है (हिन्दी में)

OK का प्रयोग बात करने में आपने हमने हम सभी ने कई बार किया होगा, कई लोगो के बातो में Ok ka प्रयोग जरूर सुना होगा. लेकिन क्या कभी आपने गौर किया है की Ok ka Full Form Hindi me क्या होता है .

Ok का हिंदी में क्या मतलब होता है, जरुर आपने गौर किया होगा, तो चलिए आज हम आपको Ok ka Full Form in Hindi. के बारे में बताते हैं.

Ok ka Full From
Ok ka Full From

Table of Contents

Ok Ka Full Form in Hindi

Ok दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द है. पहले नंबर पर hello का इस्तेमाल किया जाता है. Ok ka मतलब होता है All Correct यानि सब ठीक है Ok एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है लेकिन इसका इस्तेमाल अंग्रेजी के साथ साथ कई अन्य भाषा में किया जाता है. आम तौर पर इसका इस्तेमाल सहमती देने पर किया जाता है.

It’s Ok meaning in Hindi (हिंदी मे)

Ok का उपयोग

आप निचे दिए गए उदाहरान से समझ सकते हैं

1 अगर आपको किसी से मदद मांगनी है , तो आप कह सकते हाँ दोस्त क्या तुम पढाई में मेरी मदद कर सकत हो? आपका दोस्त बोलेगा ok इसका मतलब हुआ , ठीक है । यानी आपका दोस्त मदद करने के लिए तैयार है ।

2 क्या तुम ok हो — इसका मतलब हुआ क्या तुम ठीक हो.

3 तुम्हारे घर पर सब ok है — इसका मतलब है की तुम्हारे घर पर सब ठीक है.

4 मैं ठीक हूँ क्या तुम ok हो — इसका मतलब है की क्या तू ठीक हो.

अब तो आप जन ही गए होंगे Ok ka Full Form Hindi me. Ok का हिंदी में क्या मतलब होता है अगर इस पोस्ट के बारें में आपके मन में कोई सलाह या सुझाब हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमे कोमेट करके जरुर बताएं. इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना न भूलें।

Leave a Comment