Tcs announce dividends Rs 75 per Shares

भारत की सबसे बडी आईटी कंपनी ने आज अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड देने का एलान किया है इसमें एक शेयर पर 75 रूपये का डिविडेंड देने का एलन कंपनी की तरफ से किया गया है

आज TCS की बोर्ड माटिंग में यह फैसला किया गया की एक शेयर पर 8 रूपये का इन्त्रिम डिविडेंड तथा67 रूपये का स्पेशल डिविडेंड दिया जायेगा यह डिविडेंड सभी शेयर धारको को 3 फरवरी तक दे दिया जायेगा इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनबरी को रखा गया है यदि आप भी इस डिविडेंड का लाभ लेना कहते हैं तो 17 फरवरी से पहले TCS के शेयर को खरीद कर इसका लाभ ले सकते है

Leave a Comment