11900% चढ़ गया यह स्टॉक, अपने निबेशको को बनाया करोड़पति नाम जानकर दंग रह जायेंगे
स्टर्लिंग टूल्स के शेयर 12 सितंबर 2003 को महज 2.90 रुपये के भाव में मिल रहे थे
अभी यह शेयर 11971 फीसदी ऊपर 350.05 रुपये के भाव पर मिल रहा है
यानी कि 20 साल से भी कम समय में निवेशकों के एक लाख रुपये 121 गुना बढ़कर 1.21 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।
ऐसा नहीं है कि इसके शेयरों ने लॉन्ग टर्म में ही अच्छा रिटर्न दिया है
बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी इसने बंपर रिटर्न दिया है।
स्टर्लिंग टूल्स के शेयर पिछले साल 12 मई 2022 को 116.05 रुपये के भाव पर थे
अगर आप upstox में फ्री में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें
महज 8 महीने में यह 213 फीसदी उछलकर करीब चार साल के रिकॉर्ड हाई 362.90 रुपये पर पहुंच गया।