₹2 का शेयर ₹58 पर आया, अब दिग्गज निवेशक ने भी लगा दिया दांव

बीते कुछ साल में कई ऐसे पेनी स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों का तगड़ा रिटर्न दिया है।

ऐसा ही एक स्टॉक ISMT है। इस स्टॉक ने पिछले तीन वर्षों में 2200 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है।

अब दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने इस स्मॉल कैप कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है।

पिछले तीन वर्षों में एनएसई पर ISMT का स्टॉक लगभग ₹2.50 प्रति शेयर से ₹57.20 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ा है।

पिछले छह महीनों में यह शेयर लगभग ₹50 से बढ़कर ₹57.20 प्रति शेयर पर पहुंच गया है।

इस दौरान शेयरधारकों को लगभग 15 प्रतिशत रिटर्न मिला हैं।

पिछले एक साल में इस स्मॉल कैप स्टॉक ने अपने पोजिशनल इनवेस्टर्स को करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है।।