25 हजार रुपये को बना दिया ₹1 करोड़, इस शेयर ने 40,000% का रिटर्न
कुछ साल पहले तक पेनी स्टॉक्स के रूप में कारोबार करने वाली IKAB के शेयरों का भाव अब 1000 रुपये से ऊपर पहुंच गया है।
यह शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है.
जिसने महज कुछ हजार रुपये के निवेश से पिछले 2 दशक में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाया है।
वहीं सिर्फ पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों की पूंजी में करीब 18 गुना का इजाफा किया है।
tkab Securities के शेयर बुधवार 19 अक्टूबर को बीएसई पर 1.36 फीसदी बढ़कर 1,048.95 रुपये के भाव पर बंद हुए।
हालांकि 23 अप्रैल 2004 को जब पहली बार बीएसई पर lkab सिक्योरिटीज के शेयरों में कारोबार शुरू हुआ,
तब इसकी प्रभावी कीमत महज 2.60 रुपये थे।
Click
इस तरह पिछले करीब 18 सालों में इस शेयर की कीमत में 40,244,23 का बंपर इजाफा हुआ है।
इस शेयर ने 40,000% का रिटर्न देकर लोगों को किया मालामाल