300% चढ़ गया यह ज्वैलरी स्टॉक, दमानी और इन दिग्गजों ने खरीदे हैं शेय

एक ज्वैलरी स्टॉक इन दिनों सुर्खियों में है यह स्मॉलकैप कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) के शेयर हैं 

 दमानी, मुकुल अग्रवाल के बाद एक और दिग्गज इनवेस्टर ने कंपनी पर बड़ा दांव लगाया है

 दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में गोल्डियम इंटरनेशनल में 1 पसेंट हिस्सेदारी खरीदी है।

गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 209.41 रुपये है

वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 116.75 रुपये है।

दिग्गज इनवेस्टर रमेश दमानी और मुकुल महावीर अग्रवाल पहले से ही गोल्डियम इंटरनेशनल के प्रमुख पब्लिक शेयरहोल्डर्स में से हैं।

 31 दिसंबर 2022 तक के डेटा के मुताबिक, रमेश दमानी की गोल्डियम इंटरनेशनल में 1.58 इंटरनेशनल (Goldiam International) में 2.7 हिस्सेदारी है।