लिस्टिंग के बाद 550% रिटर्न, अब कंपनी देगी 13 बोनस शेयर, खबर आते ही शेयर खरीदने की मची होड

स्मॉल कैप कंपनी विन्नी ओवरसीज लिमिटेड  अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने जा रही है। 

कंपनी के बोर्ड मेंबर ने सोमवार को 13:10 के रेशियो में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी दे दी

 इसके बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट में थे।

इसका शेयर प्राइस 196 रुपये है। 

इससे पहले सोमवार को भी शेयर 5% की तेजी के साथ बंद हुए थे। कंपनी कपड़ा सेक्टर से जुड़ी हुई है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके निदेशक मंडल में 'बोनस इक्विटी शेयरों को 13:10 के रेशियो में जारी करने पर विचार और अप्रूव किया गया।

इसका मतलब है कि हर 10 शेयर पर कंपनी के 13 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे।