7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिलने वाले हैं 3 बड़े तोहफे, खाते में आएगी मोटी रकम
सितंबर में कर्मचारियों को 3 बड़े तोहफे मिलने वाले हैं
पहला तोहफा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर है,
क्योंकि इसमें एक बार फिर 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है..
दूसरा तोहफा, बकाया DA एरियर पर सरकार से चल रही बातचीत पर फैसला आ सकता है
तीसरा तोहफा प्रोविडेंट फंड (PF) से जुड़ा है
जिसके तहत पीएफ खाते में ब्याज के पैसे अगस्त के अंत तक या सितंबर में आएगा.
यानी कर्मचारियों के खाते में इस महीने मोटी रकम आने वाली है.
दरअसल, DA में बढ़ोतरी AICPI के आंकड़ों पर निर्भर करती है.
इससे पहले मई महीने के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से भी कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी फिक्स हो गई थी