8वें पे कमीशन पर सरकार ने खोले पत्ते, यहां जानें क्या है अपडेट

अब देश में आठवां पे कमीशन बनाया जाना है जिसका केंद्रीय कर्मचारियों को बेसब्री से इंतजार है।

लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि फिलहाल उसके पास आठवां पे कमीशन बनाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी ने इस दावे का खंडन किया कि आठवां केंद्रीय वेतन आयोग नहीं बनेगा।

केन्द्र्ये क्रमचारियो का महगाई भाता यानि डीए में बढ़ोतरी का एलान कर दिया गया है 

केन्द्र्ये क्रमचारियो का महगाई भाता 4 % की बढोतरी की गयी है.