₹7 से ₹318 पर पहुंचा शेयर का भाव, 1 लाख का बना दिया 43 लाख रुपये 

शेयर बाजार में अगर सही स्टॉक देखकर निवेश किया है तो वे शेयर मुश्किल दौर में भी निवशकों को अच्छा रिटर्न दिए हैं

बर प्रोटीन इंडस्ट्रीज उन्हीं शेयरों में से एक है

कंपनी के शेयरों में की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान काफी तेज उछाल देखने को मिला है

साल 2022 में जिन कुछ स्टॉक ने तगड़ा रिटर्न दिया है

अंबर प्रोटीन उनमें से एक है। एफएमसीजी सेक्टर की इस कंपनी का मार्केट कैप 183.31 करोड़ रुपये का है

बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 318.80 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए थे

पिछले 5 साल की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 7.35 रुपये के लेवल से बढ़कर 318.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया

यानी सिर्फ 5 साल में ही अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4237.41 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है

अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक पर 1 लाख रुपये का दांव खेला होगा तो उसका रिटर्न बढ़कर 43.37 लाख रुपये के लेवल पर पहुंच गया होगा।