घर खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, इस बैंक ने घटाई होम लोन की ब्याज दर;

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने शुक्रवार को अपने होम लोन की ब्याज दरों को 0.25 प्रतिशत घटाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया

इसके साथ ही सीमित समय के लिए आवेदन के निपटान के लिए लगने वाला (प्रोसेसिंग) शुल्क को भी माफ कर दिया गया है. 

बीओबी की होम लोन की यह दर एसबीआई और एचडीएफसी के मुकाबले कम है

जिनकी नयी दरें 8.40 प्रतिशत है.

बैंक ने कहा कि नई दर अगले सोमवार से लागू होगी और दिसंबर के अंत तक प्रभावी रहेगी,

हमारी होम लोन दर अब बिजनेस में सबसे कम और सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी दरों में है.

हम ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की छूट देने के साथ ही प्रोसेसिंग शुल्क को भी पूरी तरह माफ कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि नई दरें उन लोगों के लिए भी लागू होंगी जो बैलेंस ट्रांसफर चाहते हैं

इसकी सबसे सस्ती ईएमआई 7.755 लाख रुपये से शुरू होती है.