Mutual Funds: 5 साल में पैसा ट्रिपल करने वाली 5 स्कीम, सालाना 28% तक मिल रहा है रिटर्न

बाजार में उठापठक के चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड में भले ही शॉर्ट टर्म या 1 साल तक का रिटर्न बिगड़ा है

लंबी अवधि के निवेशकों ने इसके जरिए अच्छा पैसा बनाया है

बीते 5 साल की बात करें तो कई म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों का पैसा 3 गुना या इससे भी अधिक बढ़ा दिया है

असल में इक्विटी म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार में निवेश का एक सुरक्षित तरीका है.

निवेशक एकमुश्त या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए इसमें निवेश कर सकते हैं.

Tata Digital India Fund 5 साल में रिटर्न: 28% CAGR 5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 3.45 लाख रुपये

ICICI Pru Technology Fund 5 साल में रिटर्न: 27.5% CAGR 5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 3.36 लाख रुपये

ABSL Digital India Fund 5 साल में रिटर्न: 26% CAGR 5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 3.21 लाख रुपये

SBI Tech Opportunities Fund 5 साल में रिटर्न: 24.70% CAGR 5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 3 लाख रुपये

Quant Infrastructure Fund 5 साल में रिटर्न: 21.30% CAGR 5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.65 लाख रुपये