DA HRA Hike: कर्मचारियों को डीए के बाद मिलेगी एचआरए में बढ़ोतरी, सैलरी में भी आएगा उछाल

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अगला एक साल बढ़िया रहने वाला है.

उनके लिए एक के बाद एक खुशखबरी आ सकती हैं.

केंद्र सरकार ने हाल ही में उनका महंगाई भत्ता बढ़ाकर 42% कर दिया है.

अब दूसरे अलाउंस के बढ़ने की बारी है. महंगाई जिस स्पीड से बढ़ रही है

उससे केंद्रीय कर्मचारियों  के मिलने वाले भत्तों में भी उछाल आएगा.

जनवरी से जून 2023 तक के CPI-IW आंकड़ों पर अगला महंगाई भत्ता बढ़ेगा.

एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि आगे भी DA 4% के मद में ही बढ़ेगा. ऐसे में HRA को लेकर नया ऐलान हो सकता है. ह

केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस (House rent allowance) भी बढ़ाया जा सकता है.

Tooltip

सरकार इसके लिए पहले ही अधिसूचना जारी कर चुकी है.