EPF: 15 हजार बेसिक सैलरी, उम्र 40 साल; रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा फंड
निजी क्षेत्र में कर्मचारियों के लिए के लिए भी रिटायरमेंट बेनेफिट स्कीम है.
यह स्कीम इम्प्लॉइड प्रोविडेंट फंड (EPF) है. यह स्कीम संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए है.
EPFO इस स्कीम को मैनेज करता है. ईपीएफ अकाउंट में इम्प्लॉई और एम्प्लायर (कंपनी) दोनों की तरफ से कंट्रीब्यूशन होता है.
यह कंट्रीब्यूशन बेसिक सैलरी प्लस डियरनेस अलाउंस का 12-12 फीसदी होता है
सरकार की ओर से हर साल EPF की ब्याज दरें तय की जाती हैं. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF पर सालाना 8.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है
मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी और डियरनेस अलाउंस मिलकार 15,000 रुपये है.
आपकी उम्र 40 साल है, तो रिटायरमेंट तक यानी 58 साल की उम्र तक आपके पास 27.66 लाख रुपये रिटायरमेंट फंड तैयार हो सकता है.
ईपीएफ स्कीम में मैक्सिमम 58 साल तक ही कंट्रीब्यूशन कर सकते हैं.
EPF एक ऐसा अकाउंट है, जिसमें रिटायरमेंट तक धीरे-धीरे बड़ा कॉपर्स बन जाता है.