Gautam Adani : 2023 के बजट से पहले गौतम अडानी करने जा रहे हैं ये काम, निवेशकों को मिलेगा छप्पर फाड़ पैसा
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी, Adani Enterprises ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों में प्रस्तावित 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के ड्राफ्ट पेपर्स सब्मिट कर दिए हैं.
ईटी की रिपोर्ट की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से जानकारी दी गई कि कंपनी जनवरी के आखिरी हफ्ते में पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की संभावना पर विचार कर रही है
Adani Enterprises ने नवंबर के एंड में फॉलो-ऑन शेयर सेल की घोषणा की थी.
कुछ बैंकर्स ने कहा कि Adani Enterprises पार्टली पेड शेयर जारी कर एफपीओ में पैसा जुटा सकती है
मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि कंपनी एफपीओ में रिटेल इंवेस्टर्स को छूट दे सकती है
अडानी Adani Enterprises का स्टॉक पिछले एक साल में 94 फीसदी और पिछले पांच साल में 1,760 फीसदी चढ़ चुका है
कंपनी को कथित तौर पर एफपीओ के लिए अपने कागजात दाखिल किए हुए सिर्फ एक दिन हुआ है,
आधिकारिक तौर पर अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.