HDFC के इन टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम में करें निवेश, मिलेगा दोगुना और तीन गुना प्रॉफिट
बैंकों की म्यूचुअल फंड स्कीम्स इन्वेस्टमेंट करके आप अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते है.
आज हम आपको एचडीएफसी बैंक की म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बता रहे है.
एचडीएफसी की स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम 3 वर्षों से 46.69 सालाना फीसदी का रिटर्न दे रही हैं
इस हिसाब से इस स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 3.95 लाख रुपये बना दिया है.
एचडीएफसी मिड-कैप अपर्च्यूनिटी म्यूचुअल फंड स्कीम 3 साल से सालाना 37.70 फीसदी का रिटर्न दे रही है. हैं.
इसमें 3 साल में आपके 1 लाख रुपये 3.04 लाख रुपये हो जाएंगे..
लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम 3 साल से हर साल 34.31 फीसदी का रिटर्न दे रही है
इस स्कीम ने 3 साल में निवेशक के 1 लाख रुपये को 2.76 लाख रुपये बना दिया है