2000 रुपए की SIP रिटायरमेंट पर बन जाएगा 2.5 करोड़

अपनी जिंदगी में हर किसी का सपना होता है. सपना होता है नया घर लेने का, नई कार खरीदने का

अगर आप भविष्य में किसी बड़े सपने को पूरा करना चाहते हैं

 अभी से उसकी तैयारी शुरू कर दें. यह तैयारी SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के रूप में होनी चाहिए

आपको अपने सपने के लिए अभी से हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करना है.

SIP का सबसे बड़ा फायदा कम्पाउंडिंग का होता है. आप जितना लंबा निवेश करेंगे, रिटर्न उतना ज्यादा होगा

मान लीजिए कि A की उम्र 20 साल है और वह 2000 रुपए की एसआईपी शुरू करता है.

60 साल की उम्र में वह जब रिटायर होगा तो उसे कुल 2.4 करोड़ की राशि मिलेगी.

उसका कुल निवेश महज 9.6 लाख रुपए का होगा. यह रिटर्न करीब 25 गुना होगा.