सिर्फ 10 साल में आप बन जाएंगे करोड़पति, इस तरह करना होगा निवेश

करोड़पति (How to Become Crorepati) बनना कौन नहीं चाहता... हर किसी की इच्छा होती है कि वह अमीर (Rich) व्यक्ति हो

एसआईपी (SIP) बेस्‍ट बिकल्‍प है  

आपको अनुशासित रहकर पैसा निवेश करना होता है। सबसे अच्छा यह है कि सैलरी आते ही एक तय राशि आपके खाते से निवेश विकल्प में चली जाए

अगर आप सबसे अधिक रिटर्न चाहते हैं, तो इक्विटी में निवेश कर सकते हैं।

इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) निवेश का एक अच्छा विकल्प है

इक्विटी म्यूचुअल फंड में आप एसआईपी (SIP) के जरिए अपनी छोटी-छोटी बचत निवेश कर सकते हैं।

यह बचत आपको करोड़पति बना सकती है। जो निवेशक एक बड़ा फंड जमा करना चाहते हैं और उनके पास निवेश के लिए एकमुश्त राशि नहीं है,

तो वे एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं।

दस साल के लिए म्यूचुअल फंड  में एसआईपी आपको कम से कम 12 फीसद सालाना ब्याज  दे सकती है।