भविष्य के लिए 3 करोड़ का फंड बनाना इतना भी नहीं मुश्किल, जानें कब और कैसे करें निवेश, की हो जाएं मालामाल

म्युचुअल फंड, लंबी अवधि के निवेश के सबसे अच्छे और सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले निवेश ऑप्शन में से एक है

जिसने रिटर्न के मामले में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है

म्यूचुअल फंड में निवेश न केवल निवेशकों को लंबी अवधि में बड़े फंड का निर्माण करने में मदद करता है

सबसे सस्ती निवेश योजनाओं में से एक म्यूचुअल फंड SIP है, जिसमें निवेशक मात्र ₹500 से निवेश शुरू कर सकता है.

मान लीजिए, यदि कोई व्यक्ति 20 वर्षों के कार्यकाल में ₹3 करोड़ जमा करने की योजना बना रहा है

तो उसे प्रति माह लगभग ₹30,000 का एसआईपी शुरू करने की आवश्यकता है

यदि आप अपने मासिक एसआईपी को हर साल 10% बढ़ाते हैं 

तो ₹30,000 मासिक के साथ अपना निवेश शुरू करने के बजाय आप प्रति माह ₹16,000 की कम राशि से भी शुरुआत कर सकते हैं

ध्यान दें कि लार्ज कैप म्युचुअल फंड कैटेगरी ने पिछले 10 सालों में 13.15% का सीएजीआर दिया है,

अगर आप भी म्यूच्यूअल फण्ड में डायरेक्ट निबेश करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पैर क्लिक करे