Investment Tips: करोड़पति बनने के इरादे से SIP में निवेश का मन तो बना लिया, तो ऐसे सही प्‍लान चुनें?

SIP इन दिनों तेजी से लोगों की पसंद बन रहा है. इसका कारण है कि एसआईपी में लोगों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है,

साथ ही अच्‍छा खासा मुनाफा भी मिल जाता है

पिछले कुछ समय से इसके जो परिणाम सामने आए हैं, उससे लोगों का भरोसा काफी बढ़ा है.

जो लोग सीधेतौर पर मार्केट में निवेश करना पसंद नहीं करते हैं, वो भी SIP के जरिए पैसा लगाने को तैयार हैं

अगर आप भी एसआईपी में इन्‍वेस्‍ट करने का मन बना चुके हैं, तो एक बार ये जरूर समझ लें कि आपको अपने लिए सही प्‍लान कैसे चुनना है.

बेस्‍ट SIP चुनने से पहले इस बात को सोचें कि आखिर आप किस मकसद से एसआईपी में निवेश करना चाहते हैं

जैसे  रिटायरमेंट फंड के लिए, घर के डाउन पेमेंट के लिए, घूमने के लिए या किसी और कारण से. जो भी आपका लक्ष्‍य है,

उसके हिसाब से शॉर्ट टर्म या लॉन्‍ग टर्म SIP का चुनाव करें, ताकि आप बेहतर रिटर्न प्राप्‍त कर सकें.