Investment Tips: इस स्मॉल कैप फंड ने सालाना आधार पर दिया 50% से ज्यादा रिटर्न, 5000 रुपए की SIP तीन साल में बना 3.5 लाख

Investment Tips: अगर आप अग्रेसिव इन्वेस्टर हैं तो स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड शानदार विकल्प है.

स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स ने बीते तीन सालों में औसतन 32 फीसदी का रिटर्न दिया है.।

टॉप परफॉर्मर स्कीम ने तो सालाना आधार पर 52 फीसदी का रिटर्न दिया है

ऐसे में अगर आप अग्रेसिव इन्वेस्टर हैं और हाई रिटर्न चाहते हैं तो इन स्कीम्स में निवेश करना ज्यादा बेहतर विकल्प है।.

अगर किसी इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट में ज्यादा रिटर्न का वादा किया जा रहा है। 

और वहां रेग्युलेशन संबंधी समस्या है तो ऐसे विकल्पों से बचने की जरूरत है.

उदाहरण के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी को लेकर रेग्युलेशन का अभाव है.

म्यूचुअल फंड पूरी तरह रेग्युलेटेड है. यह बाजार के जोखिम पर आधारित जरूर है,।