1.5 रुपये से बढ़कर ₹11 पर पहुंच गया यह स्टॉक, निवेशकों को 14 लाख रुपये का मुनाफा
पेनी स्टॉक में निवेश करना जोखिम भरा होता है,
कुछ पेनी शेयर रिटर्न लंबी अवधि में शानदार रिटर्न भी दिए हैं।
आज हम आपको जिस स्टॉक के बारे में बता रहे हैं उसने अपने निवेशकों को चार साल में ही छप्परफाड़ रिटर्न देकर चौंकाया है
मिष्टान फूड्स के शेयर (Mishtann Foods) इसका तााजा उदाहरण हैं।
इस पेनी स्टॉक ने पिछले 4 वर्षों में अपने शेयरधारकों को 650 प
्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹8.37 से बढ़कर ₹11.00 हो गया है।
इस अवधि में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है
Click
पिछले चार सालों में बीएसई लिस्टेड यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹1.50 से ₹11 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है।
इस अवधि में इसने लगभग 650 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।