Multibagger Stock: दो साल में ही इस शेयर ने 6 गुना कर दिया पैसा
Share Market:
शेयर बाजार में हजारों शेयरों में कारोबार होता है
इनमें कई शेयर तेजी दिखाते हैं तो कई शेयरों में गिरावट भी देखने को मिलती है.
upstox में अकाउंट खोलकर आप म्यूच्यूअल फण्ड में भी निबेश कर सकते हैं
आज हम एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बात करने वाले हैं, जिसने दो साल में ही निवेशकों का पैसा कई गुणा कर दिया है
.
इस कंपनी का नाम Agarwal Industrial Corporation है. इस कंपनी के शेयर में पिछले दो साल में ही काफी तेजी देखने को मिली है
एनएसई पर 1 जनवरी 2021 को इस कंपनी के शेयर का क्लोजिंग दाम दाम 103.75 रुपये था
अगर आप upstox में फ्री में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें
इसके बाद तो इस शेयर में शानदार तेजी आई और शेयर अप्रैल के महीने में 700 रुपये तक भी चला गया