Mutual Fund: 1 साल में 58% तक का रिटर्न

Best Mutual Fund: शेयर बाजार (Share Market) में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है

सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) हाल ही में अपना ऑल टाइम हाई भी लगा चुके हैं

इस बीच लोग म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में भी निवेश कर रहे हैं

वहीं कुछ म्‍यूचुअल फंड ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक साल के अंदर ही 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है

आइए जानते हैं ऐसे ही पांच बेस्ट बैंकिंग म्‍यूचुअल फंड के बारे में जिन्होंने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है

Nippon India ETF Nifty PSU Bank BeES इस फंड ने बीते एक साल में 58.03 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसमें निवेश का न्यूनतम अमाउंट 10 हजार रुपये है

Kotak Nifty PSU Bank ETF इस फंड ने भी पिछले एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है

UTI Nifty Bank ETF इस फंड में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है. पिछले एक साल में फंड ने 19.77 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Edelweiss ETF Nifty Bank वहीं इस फंड के जरिए भी लोगों ने पैसा बनाया है. इस फंड में 5000 रुपये का न्यूनतम पैसा निवेश किया जा सकता है