Mutual Fund 2023: गजब का जादुई निवेश! 10 हजार की SIP से बना 13 करोड़ का फंड, निवेशक हुए मालामाल
शेयर बाजार रिस्क वाला मार्केट है और यही वजह है कि जोखिम न उठाने वाले लोग यहां निवश नहीं कर पाते हैं..
ऐसे लोगों के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) जबरदस्त ऑप्शन है.
यहां आपको तगड़ा रिटर्न मिलता है. यहां आपको कोई बड़ी रकम नहीं, बल्कि छोटे निवेश में बड़ा फायदा होता है
आप यहां लंबी अवधी के लिए छोटे निवेश कर मोटा फंड बना सकते हैं..
अभी हाल ही में, एक म्यूचुअल फंड ने 27 साल में महज 10,000 रुपये की एसआईपी को 13 करोड़ रुपये बना दिया है.
इस साधारण से निवेश ने निवेशकों को मालामाल कर दिया.
इससे यह तो तय है कि अगर कोई अपनी नौकरी के शुरूआती दिन से छोटा निवेश कर अपना धैर्य बनाए रखे
तो वह आसानी से बिना किसी बोझ करोड़पति बन जाएगा.