Mutual Fund: जल्‍दी निवेश के फायदे;

₹1000 मंथली SIP और 5 साल का अंतर, कैसे होगा ₹16.2 लाख का फायदा

Mutual Fund:जितनी जल्‍दी लंबी अवधि के नजरिये से निवेश शुरू किया जाए, वेल्‍थ क्रिएशन में उतनी मदद मिलती है

लंबी अवधि में कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा होता है. 

निवेश शुरू करने में 2-5 साल की देरी से आपका अनुमानित फंड लाखों रुपये कम रह सकता है.

डिजिटल इंडिया के इस दौर में म्‍यूचुअल फंड में निवेश शुरू करना काफी आसान है. 

 आज के समय में कई ऐसे ऑनलाइन सेबी रजिस्‍टर्ड प्‍लेटफॉर्म हैं, 

जिनके ऐप के जरिए कुछ मिनटों में KYC (नो योर कस्‍टमर) पूरी कर निवेश शुरू कर सकते हैं. 

 इसमें महज 100 रुपये मंथली से निवेश शुरू किया जा सकता है 

म्‍यूचुअल फंड SIP में लंबी अवधि में निवेश जारी रखने पर सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी रहा है.