NFO से कमाई का मौका! लॉर्ज कैप फंड तैयार करेगा वेल्थ, सिर्फ ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
म्यूचुअल फंड कंपनी व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने बुधवार को अपना नया फंड ऑफर (NFO) व्हाइटओक कैपिटल लार्ज कैप फंड लॉन्च किया है..
यह लार्ज-कैप शेयरों में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है..
स्कीम में करीब 80% एलोकेशन लार्ज-कैप में होगा.
फंड का बेंचमार्क BSE100 TRI होगा
यह NFO 10-24 नवंबर 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
लार्ज कैप एनएफओ का मकसद भारत में एक्टिवली मैनेज्ड फंड की कमी को पूरा करना है.
साथ ही हम रिटेल निवेशकों को कैटेगरी में बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है.
सही आकार औऱ बॉटम अप स्टॉक सिलेक्शन प्रॉसेस के जरिए लार्ज-कैप स्पेस में अल्फा जनरेशन के लिए पर्याप्त सक्रिय अवसर हैं.