₹10,000 की SIP पर ₹12 करोड़ रुपये का रिटर्न, कमाल का है ये FUND

स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के कई जरिए हैं। अगर बतौर निवेशक आप स्टॉक मार्केट में डायरेक्ट इंवेस्टमेंट से बचना चाहते हैं तो आपके पास एसआईपी भी एक विकल्प है।

एसआईपी के जरिए निवेश करने से पहले फंड का परफॉर्मेंस हिस्ट्री देख लें

आज हम आपको एक ऐसे फंड के विषय में बताने जा रहे हैं जिसने पिछले कई स में शानदार रिटर्न दिया है

 हम बात कर रहे हैं HDFC Flex Cap फंड की

आइए जानते हैं कि साल दर साल इस फंड ने कितना रिटर्न निवेशकों को दिया है।

1 जनवरी 1995 को HDFC Flexi Cap Fund आया था। 2023 में इस फंड ने 28 साल पूरे किए है

अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपये की एसआईपी करवाया होगा

तो उसका रिटर्न अबतक 12 करोड़ रुपये को क्रॉस कर गया होगा

बता दें, पिछले एक साल में 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी पर इस फंड ने 1.39 लाख रुपये का रिटर्न दिया है

अगर आप भी म्यूच्यूअल फण्ड में डायरेक्ट निबेश करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पैर क्लिक करे