Mutual Fund में SIP की तारीख से तय होता है ज्यादा या कम रिटर्न,

बीते कुछ सालों से म्यूचुअल फंड में निवेश तेजी से बढ़ा है।

छोटी बचत योजना समेत FD पर रिटर्न घटने से बड़ी संख्या में लोगों ने म्यूचुअल फंड की ओर रुख किया है।

म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ाने में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की अहम भूमिका है।

यह छोटे निवेशक को मात्र 500 रुपये से म्यूचुअल फंड में निवेश करने का अवसर दे रहा है।

शायद ही कोई होगा जो म्यूचुअल फंड में SIP की तारीख को लेकर सजग होगा

आमतौर पर लोग सैलरी आने या अपनी मर्जी से कोई तारीख तय कर देते हैं। हालांकि, यह सही नहीं है

MF की रिपोर्ट से पता चलता है कि म्यूचुअल फंड में SIP की तारीख का रिटर्न पर असर होता है। आइए, जानते हैं कि महीने की किस तारीख को एसआईपी करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा 

रिटर्न पर मामूली अंतर भी कुल कॉरपस पर बड़ा असर डालता है।