कमाई का शानदार मौका! नई स्‍कीम में बनेगा तगड़ा पैसा, सिर्फ ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

म्‍यूचुअल फंड हाउस ABSL म्‍यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) हाइब्रिड सेगमेंट में एक नई स्‍कीम ABSL मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड (Aditya Birla Sun Life Multi Asset Allocation Fund) लेकर आया है

स्‍कीम का मकसद इक्विटी, डेट, कमोडिटीज,  REITs & InvITs यूनिट्स में निवेश के जरिए लंबी अवधि में वेल्‍थ क्रिएशन है

यह एक ओपन-एंडेड स्‍कीम है. यानी, इसमें निवेशक जब चाहे पैसा निकाल सकता है.

यह NFO 11 जनवरी को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. 25 जनवरी 2023 को एनएफओ बंद होगा..।

ABSL मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड में एकमुश्‍त मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं

यह एक हाइब्रिड स्‍कीम है..।

इस ओपन-एंडेड स्‍कीम में अलाटमेंट की तारीख से 365 दिन के भीतर रिडीम करने या बाहर निकलने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड है।

म्‍यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए अच्‍छा ऑप्‍शन है

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड एक से ज्‍यादा एसेट क्लास में निवेश करते हैं. इनमें इक्विटी और डेट एसेट शामिल हैं.

अगर आप भी म्यूच्यूअल फण्ड में डायरेक्ट निबेश करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पैर क्लिक करे