म्युचुअल फंड हो तो ऐसा, 10,000 के SIP ने दिया ₹1.8 करोड़ का रिटर्न
ऐसे निवेशक जो स्टॉक मार्केट में डायरेक्ट निवेश करने से बचना चाहते हैं उनके लिए म्युचअल फंड बेहतर विकल्प माना जाता है।
आम तौर पर देखा जाता है कि म्युचुअल फंड में फायदा लॉन्ग टर्म के दौरान ही मिलता ही है।
ICICI Prudential Multi-Asset म्युचुअल फंड ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों किस्मत ही बदल दिया.
इसमें एसआईपी के जरिए इस फंड में निवेश करने वाले निवेशक आज करोड़पति बन गए हैं।.
ICICI Prudential Multi-Asset फंड 20 साल पहले 21 अक्टूबर 2002 को लॉन्च किया गया था।
3 नवबंर 2022 तक इस म्युचुअल फंड का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 21.21 प्रतिशत रहा है।
.जिस किसी ने 2002 में इस फंड में 10 हजार रुपये का मंथली निवेश शुरू किया होगा,
उसका रिटर्न अबतक 1.8 करोड़ रुपये हो गया होगा।