गौतम अडानी की झोली में गिरेगी यह बड़ी कंपनी, खबर सुन शेयर खरीदने की मची होड़, लगा अपर सर्किट
दिग्गज मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है।
इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 5% की तेजी के साथ 383.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं
पिछले पांच दिनों में यह शेयर लगभग 4% तक चढ़ चुका है।पिछले पांच दिनों में यह शेयर लगभग 4% तक चढ़ चुका है।
कंपनी के शेयरों में यह तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।
वह यह है कि सेबी ने सोमवार को NDTV में 26% हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश यानी ओपन ऑफर के जरिए हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी।.
बता दें कि खुली पेशकश की शुरुआत 22 नवंबर को होगी और 5 दिसंबर को बंद होगी।
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप ने अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) का अधिग्रहण किया था।
वीसीपीएल ने एक दशक से भी अधिक समय पहले एनडीटीवी के संस्थापकों को वारंट के बदले में 400 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया था।