NPS Scheme: कितना निवेश करके रिटायरमेंट के बाद हर महीने 50,000 रुपये की पेंशन पा सकेंगे
नौकरी के साथ साथ रिटायरमेंट की प्लानिंग भी जरूरी होती है.अगर नौकरी करते हुए आप नौकरी के बाद के खर्त की योजना नहीं बनाएंगे तो देर हो जाएगी.
इसके लिए जरूरी है कि नौकरी के दौरान ही रिटायरमेंट प्लानिंग शुरूकर दी जाए.
आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में
अगर 21 साल की उम्र में करते हैं निवेश अगर निवेशक की औसत उम्र 21 साल है
और वह मासिक 4,500 रुपये निवेश करता है
21 साल से लेकर 60 साल की उम्र तक वह 39 साल निवेश करेगा. यानी वह सालाना 54000 रुपये निवेश करेगा
39 साल में योजना में 21.06 लाख रुपये निवेश होगा
यदि 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो मैच्योरिटी पर 2.59 करोड़ रुपये हो जाएगी.
यानी फिर आपको रिटायर होने पर 51,848 रुपये महीना पेंशन मिलेगा