पेंट बनाने वाली कंपनी ने स्टॉक मार्केट में की धमाकेदार एंट्री, लिस्टिंग के वक्त निवेशकों को हुआ 43% का फायदा
पेंट बनाने वाली कंपनी डूकोल ऑर्गेनिक एंड कलर्स लिमिटेड ) के आईपीओ ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है
कंपनी के शेयर एनएसई में 43.53 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 111.95 रुपये पर लिस्ट हुए।
बता दें, डूकोल ऑर्गेनिक के आईपीओ का प्राइस बैंड 78 रुपये था.
कंपनी ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 1600 शेयरों का तय किया है
यानी एक निवेशक कम से कम 1,24,800 रुपये का निवेश किया होगा।
जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे उसका रिटर्न लिस्टिंग के बाद बढ़कर 1.78 लाख रुपये हो गया है।
अगर आप upstox में फ्री में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें
हालांकि, लिस्टिंग के कुछ देर बाद यह स्टॉक मुनाफा वसूली का शिकार हो गया।