बदल गए सुकन्या समृद्धि-PPF के नियम, वित्त मंत्री ने जारी किया आदेश 

सरकार ने पब्लिक प्रोव‍िडेंट फंड (PPF), सीन‍ियर स‍िटीजन सेव‍िंग स्‍कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

महिला सम्मान योजना और डाकघर में न‍िवेश करने वालों के ल‍िए न‍ियमों में बदलाव क‍िया है..

अब इन योजनाओं में न‍िवेश करने वालों के पास पैन (PAN) और आधार (AADHAAR) कार्ड होना जरूरी है

इस यह बदलाव 1 जुलाई, 2023 से लागू हो गया है.

अगर आपने भी इन सरकारी बचत योजनाओं में निवेश क‍िया हुआ है 

और आपके पास पैन या आधार कार्ड नहीं है, तो आपको जल्द से जल्द इसे बनवा लेना चाहिए

पारदर्शी बनाने के लिए क‍िया बदलाव यद‍ि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको इन योजनाओं में न‍िवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी

यह बदलाव सरकार द्वारा इन योजनाओं में न‍िवेश को और ज्‍यादा पारदर्शी व सुगम बनाने के मकसद से क‍िया गया है. होगी.

Tooltip

यह बदलाव इन योजनाओं में न‍िवेशकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए भी क‍िया गया है.