1.5 रुपये से बढ़कर ₹11 पर पहुंच गया यह स्टॉक, निवेशक
म्यूचुअल फंड मैनेजर्स ने इस बैंक के शेयरों पर 1.44 लाख करोड़ रुपये का दांव लगाया है।
यह ICICI बैंक का शेयर है। देश का दूसरा बड़ा प्राइवेट लेंडर ICICI बैंक
यह बैंक स्टॉक कम से कम 32 म्यूचुअल फंड हाउसेज का सबसे बड़ा दांव है।
इन फंड हाउसेज में SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल एएमसी और HDFC AMC जैसे दिग्गज फंड हाउस भी शामिल हैं।
यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।
ICICI बैंक के शेयरों में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की होल्डिंग 1,44,132 करोड़ रुपये की है।
एक्सिस म्यूचुअल फंड को छोड़कर सभी टॉप 10 म्यूचुअल फंड हाउसेज की ICICI बैंक में सबसे बड़ी होल्डिंग है।
Click
देश का सबसे बड़ा फंड हाउस SBI म्यूचुअल फंड करीब 6.85 लाख करोड़ रुपये के एसेट्स को मैनेज करता है।
SBI म्यूचुअल फंड ने अपने इक्विटी AUM का 7.69 पर्सेंट ICICI बैंक में इनवेस्ट कर रखा है।